9 जनवरी को हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे अनुराग सिंह ठाकुर
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर 9 जनवरी को हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर बारीं स्थित प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी सभा में नवनिर्मित कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस एवं मार्ट का उद्घाटन करेंगे।
इसके उपरांत दोपहर 1:00 बजे हमीर होटल-हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता के बाद अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर स्थित सांसद कार्यालय में आमजन की समस्याएं एवं शिकायतें सुनेंगे और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा



