पांच साल बाद पीपीपी मॉडल पर फिर शुरू हुई टॉय ट्रेन जंगल सफारी

सिलीगुड़ी,11 जनवरी (हि.स)। करीब पांच साल के लंबे इंतज़ार के बाद पीपीपी (पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर टॉय ट्रेन जंगल सफारी एक बार फिर रविवार से शुरू हो गई है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की इस पहल से पर्यटकों में खुशी की लहर है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह विशेष जंगल सफारी मुख्य रूप से सप्ताह के शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी। यह सफारी सिलीगुड़ी जंक्शन से गया बाड़ी तक चलेगी। यात्रा के दौरान पर्यटक ऐतिहासिक टॉय ट्रेन की रोमांचक सवारी के साथ-साथ चाय बागानों की खूबसूरत हरियाली, पहाड़ी प्राकृतिक दृश्य और स्थानीय संस्कृति का आनंद ले सकेंगे। इस जंगल सफारी का उद्देश्य पहाड़, प्रकृति और लोक संस्कृति का अनूठा अनुभव पर्यटकों तक पहुंचाना है। निजी कंपनी के संचालक संजय गोस्वामी ने बताया कि यात्रा शुरू होते ही पर्यटकों के लिए नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। गया बाड़ी पहुंचने पर विशेष पिकनिक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजन मोमो का भी स्वाद पर्यटकों को मिलेगा। वहीं डीएचआर के निदेशक ऋषभ चौधुरी ने कहा कि मौजूदा पर्यटन सीजन में सिर्फ जंगल सफारी ही नहीं, बल्कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई नई सफारी सेवाएं शुरू करने की योजना है। इसके अलावा 15 नए टॉय ट्रेन इंजनों को शामिल किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार