पूर्वी चंपारण,28 दिसंबर (हि.स.)।
जिले के कोटवा थाना की पुलिस ने लगातार दूसरे दिन नए साल के जश्न के लिए डंप किए जा रहे विदेशी शराब की खेप को बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार धंधेबाज अमवा का आकाश कुमार बताया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई अमवा गांव में की है। जहा से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
कोटवा थाना के अमवा गांव में नव निर्मित मकान में बने तहखाना में छुपाकर शराब को रखा गया था। जब्त शराब की कुल मात्रा 98.28 लीटर है। जिसमे 750 एम एल का 84 पीस आर एस ब्रांड का शराब,
96 पीस फ्रूटी ऑफिसर चॉइस ,36 पीस बियर किंगफिशर का शामिल है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमवा गांव में एक जगह नए साल के जश्न को लेकर विदेशी शराब को डंप किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने रेड कर कारोबारी सहित शराब को ज़ब्त कर लिया। बताया गया है कि उक्त शराब कारोबारी का आलीशान घर बन रहा है।
ऐसे में पुलिस शराब कारोबारी के संपति की जांच करने में जुटी है।इसके पहले पुलिस ने कररिया जागीर गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष करण सिंह , अपर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह , एसआई मुकेश कुमार , अरुण कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



