सोनीपत में सीएम शुरू करेंगे अंत्योदय परिवार उत्थान मेला,ट्रैफिक रूट डायवर्ट

सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा

सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान

पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन

कर रही है। इसी क्रम में 11 दिसंबर को सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में अंत्योदय मेला

होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। जिला

प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और यातायात विभाग ने विशेष मार्ग परिवर्तन लागू

किया है।

मुख्यमंत्री

के आगमन को देखते हुए सोनीपत यातायात पुलिस ने 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सोनीपत–गोहाना मार्ग पर सामान्य आवागमन पूरी तरह रोकने की

घोषणा की है। नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। डीसीपी

यातायात नरेंद्र कादयान ने बुधवार काे कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए

अस्थायी मार्ग परिवर्तन किया गया है। उन्होंने लोगों से सलाह दी कि वे यात्रा पहले

से निर्धारित करें और जारी परामर्श का पालन करें।

उपायुक्त

सुशील सारवान ने बताया कि यह मेला सरकारी योजनाओं को गरीब परिवारों तक सरल और पारदर्शी

ढंग से पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है। सरकार का लक्ष्य है कि समाज के कमजोर वर्ग तक

आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, स्वरोजगार, कौशल विकास और बुनियादी सुविधाओं का

लाभ सीधे पहुंचे। यह आयोजन उन परिवारों के लिए अवसर है जो अब तक योजनाओं से जुड़ नहीं

पाए।

मेले

में जिला के सभी प्रमुख विभाग अपने स्टॉल लगाएंगे, जहां वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग

पेंशन, बीपीएल योजनाएं, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, स्वरोजगार ऋण, महिला सशक्तिकरण,

कृषि व पशुपालन योजनाएं, कौशल प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध

कराई जाएंगी। पात्र लोगों को कई लाभ मौके पर ही दिए जाएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया

कि प्रत्येक विभाग अपने स्टॉल पर पूरा स्टाफ, आवश्यक दस्तावेज और डिजिटल संसाधन उपलब्ध

रखे ताकि किसी को असुविधा न हो। सुरक्षा, सफाई, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और पार्किंग

जैसी व्यवस्थाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई है। राजस्व विभाग को भूमि संबंधी शिकायतों

का वहीं समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना