ठाणे पूर्व में यातायात अनुशासन मुहिम में नवंबर में 200वाहनों पर जुर्माना

मुंबई,30 नवंबर ( हि.स.) । ठाणे के पूर्वी भाग में कोपरी ट्रैफिक ब्रांच ने अकेले नवंबर महीने में लावारिस, नो-पार्किंग और ट्रैफिक में रुकावट डालने वाली गाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और 200 गाड़ियों पर सज़ा का एक्शन लिया है। यह कैंपेन ट्रैफिक ब्रांच के सोशल मीडिया मोबाइल नंबर पर लोगों को मिली तस्वीरों पर तुरंत जवाब देकर असरदार तरीके से चलाया जा रहा है।

शांत वार्ड के नाम से मशहूर ठाणे के कोपरी में गाड़ियों की बढ़ती संख्या से कभी-कभी ट्रैफिक जाम हो जाता है। हालांकि लोगों ने हमेशा शिकायत की है कि “कोपरी में कोई एक्शन नहीं लिया जाता”, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। जागरूक लोगों और ट्रैफिक ब्रांच के साथ मिलकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।

इसके लिए ट्रैफिक ब्रांच ने एक खास हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर आप इस नंबर पर किसी खाली या गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ी की फोटो भेजते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस तुरंत उस जगह पर पहुंचेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

कोपरी ट्रैफिक ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटील ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर आशुतोष डुंबरे और ट्रैफिक ब्रांच के पुलिस असिस्टेंट पंकज शिरसाठ के गाइडेंस में शुरू की गई इस पहल से कोपरी में ट्रैफिक डिसिप्लिन वापस आ रहा है। इस तरीके को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नवंबर महीने में 200 गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। इसके लिए कोपारी हेल्पलाइन नंबर 7039003866 और 865565 4176 नंबर दिया गया है,।

ठाणे यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त पंकज सिरसाठ ने बताया कि“ट्रैफिक डिसिप्लिन बनाए रखने के लिए लोगों की भागीदारी सबसे ज़रूरी है। जैसे ही हमें कोई फोटो या जानकारी मिलती है, हमारी टीम तुरंत कार्रवाई करती है। नियम तोड़ने वालों को कोई छूट नहीं है। हमारा लक्ष्य कोपरी में साफ और आसान ट्रैफिक बनाए रखना है।”

---

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा