अतिक्रमण से प्रभावित हो रहा यातायात, हटेगा अवैध ठेला व गुमटी

सड़क का हुआ अतिक्रमण

कैंटोनमेंट बोर्ड और पुलिस ने कराया अनाउंसमेंट

रामगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के मेन रोड और बरकाकाना रोड में सड़क के अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़क के दोनों किनारों पर अवैध तरीके से ठेले, गुमटी और खोमचे वालों ने अपना ठिकाना बना लिया है। सड़क पर गाड़ियों के परिवहन के लिए जगह काफी संकीर्ण हो गई है। सुभाष चौक के आसपास ऐसे हालात हैं कि दुकान के आगे ठेले वाले और उसके आगे टोकरियों में सामान लेकर लोग बैठ जाते हैं। इसके बाद ग्राहकों की भीड़ से आधी सड़क का अतिक्रमण हो जाता है। इसके अलावा टेकर स्टैंड, फल विक्रेताओं के पास भी ऐसे ही कई ठेले और खोमचे वाले लोग अतिक्रमण कर बैठे हैं। एमईएस के गेट के पास भी कई ठेले और गुमटियां लगने लगी है। जिससे वाहन यातायात प्रभावित हो रहा है। रही सही कसर टेंपो और टोटो वाले पूरी कर दे रहे हैं।

कैंटोनमेंट बोर्ड और पुलिस ने करवाया अनाउंसमेंट

रामगढ़ पुलिस की सहायता से छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने शनिवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाने का फैसला किया है। शहर में छावनी परिषद की गाड़ियां निकली जिससे अतिक्रमण हटाने की बात अनाउंस की गई। सड़क के किनारे अवैध तरीके से लगने वाले ठेले, गुमटी आदि को हटाने का आदेश दिया गया है। अगर 24 घंटे के अंदर लोग अपने ठेले और गुमटियां नहीं हटते हैं तो सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि अवैध तरीके से लगने वाली गुमटी और ठेले को जप्त कर थाने लाया जाएगा। अगर समय रहते सड़क को खाली नहीं किया गया तो छावनी परिषद की तरफ से उन्हें जुर्माना भी लगाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश