प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य,यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून का पालन नहीं बल्कि मानवीय जिम्मेदारी: पुलिस कमिश्नर
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
—वाराणसी में यातायात माह का समापन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी एवं प्रतिभागी छात्र सम्मानित
वाराणसी,30 नवम्बर (हि.स.)। यातायात माह के समापन पर रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून का पालन नहीं बल्कि मानवीय जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का विषय है।
पुलिस आयुक्त ने नागरिकों, विशेषकर युवाओं से यातायात नियमों के पालन को जीवनशैली बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया । सीपी ने बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी सड़क सुरक्षा सुधार के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग, चौराहों के विकास एवं सुरक्षा चिह्नों के अद्यतन पर निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने,शराब का सेवन कर वाहन न चलाने,तेज रफ्तार एवं ओवर स्पीडिंग से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने के लिए शपथ दिलाई।
इसके पहले पुलिस लाइन में यातायात माह के समापन पर आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग से होने वाली दुर्घटनाओं, हेलमेट/सीट बेल्ट के महत्व, एवं मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाले खतरे को प्रभावशाली तरीके से बताया गया।
कार्यक्रम स्थल पर यातायात विषयक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें आधुनिक ट्रैफिक प्रबंधन तकनीक, सिग्नल सिस्टम, दुर्घटनाओं में प्रयुक्त सेफ्टी इक्विपमेंट, लाइफ-सेविंग उपकरण तथा जागरूकता सामग्री का प्रदर्शन किया गया । इसके अलावा प्रेशर हार्न, मॉडिफाइड मोटरसाइकिल साइलेंसर एवं साइरन की बिक्री तथा फिटिंग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था के संचालन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिनके समर्पण एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्य से शहर की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ । स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर आयोजित पोस्टर-मेकिंग, क्विज, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



