नए साल की रात में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से 445 ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के जश्न के दौरान शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक चले विशेष अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत 445 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरड़ा ने बताया कि अभियान के दौरान एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 1293 वाहन चालकों के चालान काटे गए, जबकि बीएनएसएस की धारा 170 के तहत 49 वाहन चालकों को हिरासत में लिया गया। ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट वाहन चलाने और ओवर स्पीडिंग जैसे मामलों पर विशेष फोकस रखा गया। कई वाहनों को जब्त किया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए बुधवार शाम से ही शहर के चारों ओर नाकेबंदी की गई। पुलिस ने शहरभर में 45 से अधिक अतिरिक्त नाके लगाए और तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगातार निगरानी रखी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। जवाहर सर्किल सहित संवेदनशील क्षेत्रों, क्लबों और पार्टी स्थलों के बाहर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने प्रभावशाली व्यक्तियों से पहचान होने की बात कहकर बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बिना किसी दबाव के नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने पहले से ही ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसके बावजूद अत्यधिक नशे की हालत में पाए गए कुछ लोगों के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई। नववर्ष की रात शहर में 50 से अधिक विशेष ट्रैफिक टीमें तैनात रहीं, जिससे कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



