सांता क्लॉज की मुस्कान से ठाणे यातायात पुलिस ने दिया सुरक्षा का संदेश

Traffic sefty massage santa claus smile

मुंबई,25 दिसंबर ( हि.स.) । क्रिसमस की खुशी में, ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को लोगों को ट्रैफिक नियमों की अहमियत समझाने के लिए एक अनोखी पहल की है। ​​ठाणे ईस्ट कोपरी ट्रैफिक पुलिस सांता क्लॉज़ को सड़क पर उतारकर ठाणेकरों को सेफ ट्रैफिक का मैसेज दिया।

शराब पीकर गाड़ी न चलाने, टू-व्हीलर पर हेलमेट पहनने, फोर-व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट पहनने और स्पीड लिमिट का पालन करने जैसी ज़रूरी हिदायतें सांता क्लॉज़ के ज़रिए लोगों को दी गईं। त्योहार की खुशी में दिए गए इस मैसेज को लोगों ने भी तुरंत अपनाया।

ट्रैफिक ब्रांच पुलिस असिस्टेंट पंकज शिरसाठ के गाइडेंस में इस पहल को लागू करते हुए, ट्रैफिक पुलिस सांता क्लॉज़ के साथ ठाणे रेलवे स्टेशन एरिया, बाराबंगला, नौपाड़ा कोपरी रोड, गोखले रोड, आनंदनगर चेकपॉइंट वगैरह जगहों पर सड़कों पर निकली और लोगों को जागरूक किया। 'चिल्ड्रन कंपनी' सांता क्लॉज़ को देखकर खास तौर पर खुश हुई। कोपरी ट्रैफिक ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप पाटिल ने बताया कि सांता क्लॉज़ ने बच्चों को खाना खिलाकर क्रिसमस की खुशी मनाई।

ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने इस पहल के ज़रिए यह मैसेज अच्छे से दिया कि ट्रैफिक नियम जुर्माने के लिए नहीं बल्कि जान बचाने के लिए हैं। त्योहारों के मौसम में भी सुरक्षा की भावना पैदा करने वाली इस पहल की ठाणेकरों ने तारीफ़ की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा