(अपडेट) मप्र के सागर में ढाना हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान ट्रेनी विमान हादसे का शिकार, पायलट घायल
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
सागर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित ढाना हवाई पट्टी पर एक इंजन का छोटा ट्रेनी विमान उस हादसे का शिकार हो गया, जब वह रनवे पर उतर रहा था। लैंडिंग के दौरात अनियंत्रित होने के बाद विमान (एयरक्राफ्ट) की नोज जमीन से आ टकराई। हवाई पट्टी पर मौजूद कर्मचारी तुरंत दौड़े और पायलट को बाहर निकाला। विमान में दो पालट सवार थे, जिन्हें एम्बुलेंस से मेडिकल रूम में भेजा गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
हादसा बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। चाइम्स एविएशन एकेडमी के इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे। चाइम्स एविएशन एकेडमी के कर्मचारियों के मुताबिक लैंडिंग के वक्त पायलट का एयरक्राफ्ट से नियंत्रण छूट गया। वह एक तरफ झुककर रनवे से नीचे आकर क्रैश हो गया। हादसे के वक्त ढाना हवाई पट्टी से सड़क दुर्घटना में घायल एक जवान को एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसकी वजह से जिला प्रशासन के अधिकतर अधिकारी मौके पर मौजूद थे। एम्बुलेंस भी वहीं खड़ी थी। इससे ट्रेनी पायलट को हवाई पट्टी के पास बने मेडिकल रूम में भिजवाया गया। एविएशन एकेडमी के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शी राजेश पवार ने बताया कि ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी पायलट प्लेन को लैंड कर रहे थे। जैसे ही वह रनवे के नजदीक पहुंचे, तो एक दम से ट्रेनी प्लेन ने मानो नियंत्रण खो दिया और बुरी तरह से रनवे से टकरा गया। रफ लैंडिंग के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल रनवे पर पहुंचकर ट्रेनी पायलट को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
गौरतलब है कि सागर जिले में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाँदरी और मालथौन के बीच मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड को लेकर जा रही बस एक कंटेनर से टकरा गई थी। इस हादसे में चार जवानों की जान चली गई, जबकि एक अन्य जवान राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जवान को दोपहर में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा था। मौके पर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी घाना हवाई पट्टी पर मौजूद थे। एयर एंबुलेंस के निकलने के बाद हवाई पट्टी के भीतर ही ट्रेनी विमान प्रशिक्षण पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया।
ट्रेनी विमान हादसे पर एविएशन अकादमी प्रबंधन का कहना है कि यह मामूली घटना है, लैंडिंग के दौरान प्लेन का नियंत्रण डगमगाया है। इस घटना में ना तो प्लेन को ज्यादा नुकसान हुआ है और न ही ट्रेनी पायलट घायल हुए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है। ट्रेनी पायलट को चोटे आई हैं और ट्रेनी एयरक्राफ्ट को नुकसान हुआ है।
चाइम्स एविएशन अकादमी के प्रशासक राहुल शर्मा का कहना है कि ट्रेनी पायलट जब प्लेन को लैंड कर रहा था, तो उसने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन सही तरीके से ब्रेक न लगने के कारण रनवे को छोड़कर प्लेन जमीन पर चला गया। इस घटना में एक ट्रेनी पायलट को मामूली चोट आई है, जबकि दूसरा पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। ट्रेनी एयरक्राफ्ट के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
_____________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर



