मतदान प्रक्रिया हेतू टीएमसी अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र
- Admin Admin
- Dec 27, 2025

मुंबई ,27 दिसंबर (हि. स.)। आगामी वर्ष 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे मनपा के आम चुनावों के पृष्ठभूमि में, मतदान केंद्रों पर काम करने वाले अधिकारियों और सहकर्मियों को आज राम गणेश गडकरी रंगायतन और डॉ. काशीनाथ घनेकर नाट्यग्रह में प्रशिक्षण दिया गया। यह ट्रेनिंग क्लास कमिश्नर और इलेक्शन ऑफिसर सौरभ राव के मार्गदर्शन में दो सत्र में आयोजित की गई।
काशीनाथ घनेकर थिएटर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र को डॉ. मनपा उपायुक्त उमेश बिरारी ने निर्देशित किया, जबकि कल्याण डोंबिवली मनपा के निवृत उपायुक्त विनय कुलकर्णी ने राम गणेश गडकरी रंगायतन में आयोजित प्रशिक्षण सेशन को संचालित किया। इस मौके पर ठाणे मनपा उपायुक्त जी.जी. गोडेपुरे मौजूद थे। इस मौके पर चुनाव विभाग के कर्मचारी गिरीश झेंडे, तुषार जाधव मौजूद थे। ट्रेनिंग भी दो दिन, कल 28/12/2025 और 29/12/2025 को रखी गई है।
आज पोलिंग स्टेशन प्रेसिडेंट, पोलिंग ऑफिसर 1, 2 और 3 को ट्रेनिंग दी गई, जो सीधे पोलिंग स्टेशन पर काम कर रहे हैं। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 15 जनवरी 2026 को होने वाले आम चुनाव को देखते हुए, सभी कर्मचारियों को 14 जनवरी 2026 को पोलिंग स्टेशन पर ज़रूरी सामान दिया जाएगा और सभी टीमों को वह सामान लेकर उन्हें दिए गए पोलिंग स्टेशन पर मौजूद रहना है। इस समय यह निर्देश दिए गए थे कि पोलिंग स्टेशन की बिल्डिंग से 100 मीटर की दूरी पर सभी सड़कों पर चूने से एक लाइन खींची जाए, अगर पोलिंग स्टेशन के क्लासरूम में किसी राजनीतिक हस्ती या बड़े लोगों की तस्वीरें हैं, तो उन्हें ढक दिया जाए, और पोलिंग बूथ इस तरह से बनाया जाए कि वोटिंग की सीक्रेसी भंग न हो।
इस ट्रेनिंग में मतदान सामग्री के इंस्पेक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, वोटर लिस्ट का इस्तेमाल, पहचान वेरिफिकेशन, वोटिंग की सीक्रेसी बनाए रखने और वोटिंग के बाद ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार में जानकारी दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



