कमलदाहा और ढोलबज्जा में एसडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन को लेकर दिया विशेष प्रशिक्षण

अररिया 28 नवम्बर(हि.स.)। अररिया के सक्षम बुनियाद केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड के कमलदाहा पंचायत तथा फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत में सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों एवं आम नागरिकों को आपदा के समय सुरक्षित रहने, बचाव उपाय अपनाने तथा प्रारंभिक प्रतिक्रिया कौशल विकसित करने पर केंद्रित रहा। एसडीआरएफ टीम द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व एसडीआरएफ टीम ने किया, जिसमें इंस्पेक्टर सच्चिदानंद राय, सिपाही प्रेम राज, सत्यप्रकाश, चंदन कुमार शामिल थे।

जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने आपदा जैसी परिस्थितियों में इस प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आपदा कभी पूर्व सूचना देकर नहीं आती। ऐसे प्रशिक्षण जीवनरक्षक सिद्ध होते हैं, विशेषकर दिव्यांगजनों के लिए। भूकम्प, आगजनी, तथा आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय जानना हर नागरिक के लिए आवश्यक है।

कमलदाहा पंचायत में आयोजित प्रशिक्षण में बुनियाद केंद्र के स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ कुमार साहब,सुरक्षा प्रहरी विजय, पंचायत के मुखिया मासूम अनवर, सरपंच फैयाज अहमद एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।वहीं ढोलबज्जा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि गोपी कुमार, मुखिया बिरेन्द्र पासवान, सुरक्षा प्रहरी आदि सम्मिलित हुए ।एसडीआरएफ की टीम ने व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से आग, बाढ़ तथा आपदा प्रतिक्रिया तंत्र पर जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर