ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरकर महिला की मौत, पति घायल

भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के सबौर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पति-पत्नी ट्रेन से गिर गए।

इस घटना में पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति घायल हैं। मृतका की पहचान कालूचक विसपुरिया खरीक की रहने वाली रुणा कुमारी (50) और घायल पति नीरो यादव के तौर पर हुआ है।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पीरपैंती जाने के लिए घर से निकले थे। दोनों सबौर स्टेशन पहुंचे और पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से रुणा कुमारी ट्रेन के नीचे गिर गईं।

मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल पति नीरो यादव को संभाला।

मृतका के शव को कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर