हिमाचल में एचएएस अधिकारियों के तबादले, तीन उपमंडलों को मिले नए एसडीएम
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
शिमला, 13 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचएएस के तीन अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश 12 जनवरी को जारी अधिसूचना में आंशिक बदलाव के तहत किए गए हैं और इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। अंब, भटियात व शाहपुर में नए एसडीएम लगाए गए हैं।
सरकारी आदेशों के अनुसार कांगड़ा जिले के धर्मशाला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) के पद पर तैनात एचएएस अधिकारी मनीष कुमार सोनी को चंबा जिले के चुवाड़ी स्थित भटियात उपमंडल का उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया गया है। वहीं, चंबा जिले के भटियात उपमंडल में एसडीएम के रूप में कार्यरत पारस अग्रवाल को ऊना जिले के अंब उपमंडल का एसडीएम बनाया गया है।
इसके अलावा संयुक्त आयुक्त, नगर निगम पालमपुर के पद पर तैनाती के आदेश झेल रहे एचएएस अधिकारी गणेश ठाकुर को अब कांगड़ा जिले के शाहपुर उपमंडल का एसडीएम लगाया गया है। शाहपुर में वर्तमान एसडीएम कार्तिक चंद को विभागीय कार्मिक पूल में भेज दिया गया है और उन्हें शिमला स्थित सचिवालय में आगे की तैनाती के लिए रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले सरकार ने ऊना जिले के अंब के एसडीएम सचिन शर्मा (आईएएस) को शिमला का अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) नियुक्त किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



