हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, हमीरपुर के उपायुक्त का तबादला
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
शिमला, 12 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए कई आईएस व एचएएस अधिकारियों के तबादले, नई तैनातियां व अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हमीरपुर जिले के उपायुक्त को भी बदला गया है। कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार देर शाम इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की गई है।
आईएएस अधिकारियों में हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह को इस पद से हटाकर राज्य सरकार में सहकारिता सचिव बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव (कार्मिक) और हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं गंधर्वा राठौर को हमीरपुर का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। शाइनमोल को प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं एफएंडए तथा आरपीजी विभाग की सचिव नियुक्त किया गया है और वे आयुष सचिव तथा शिमला मंडल की आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। विनोद कुमार को कांगड़ा मंडल से स्थानांतरित कर तकनीकी शिक्षा सचिव बनाया गया है, जबकि वे धर्मशाला में कांगड़ा मंडल आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार जारी रखेंगे। दलीप कुमार नेगी को राज्य कर एवं आबकारी विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है और उन्हें उद्योग व गृह विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
दिव्यांशु सिंगल शिमला में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए) के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन और राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे। नेत्रा मेती को पालमपुर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है और वे एसडीएम पालमपुर का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी, जबकि सचिन शर्मा को ऊना से स्थानांतरित कर शिमला में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए) बनाया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आईएएस अधिकारी सुदेश कुमार मोकटा की नई तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक एचएएस अधिकारियों में राजीव कुमार को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव और विशेष सचिव के साथ-साथ भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक और राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार के साथ उन्हें अब विशेष सचिव (कार्मिक) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कुलबीर सिंह राणा को भरमौर से स्थानांतरित कर कांगड़ा जिले के फतेहपुर में उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास) लगाया गया है। संजीत शर्मा को अर्की से बदलकर मंडी जिले के थुनाग में एसडीएम (सिविल) नियुक्त किया गया है, जबकि रमेश कुमार को आगे की तैनाती के लिए कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सुमेध शर्मा को स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में संयुक्त निदेशक लगाया गया है और गणेश ठाकुर को पालमपुर नगर निगम में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



