शिमला, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में ट्रांसफार्मर चोरी के बढ़ते मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। यहां ट्रांसफॉर्मर से कॉइल और ऑयल चोरी होने का नया मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वालों की धड़पक्कड़ में लग गई है।
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर साहिल कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 23 नवंबर को लाइनमैन अभिषेक ने उन्हें जानकारी दी कि हाट क्षेत्र में लगे 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को नीचे गिरा दिया गया है और उसके भीतर से कॉइल व तेल निकाल लिया गया है। इससे एक दिन पहले यानी 22 नवंबर को रात करीब 11 बजे ट्रांसफॉर्मर की बिजली अचानक बंद हो गई थी। विभाग को संदेह है कि चोरी उसी समय की गई हो सकती है।
साहिल कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मामले की जांच की और 11 दिसंबर को पुलिस के साथ छैला कांची में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। फुटेज में 22 नवंबर की रात 11 बजकर 2 मिनट पर एक कार घटना स्थल की ओर जाती हुई दिखाई दी। यही कार जिसका नंबर HP09-4237 है, 23 नवंबर को रात 1 बजकर 19 मिनट पर वापस छैला कांची की ओर लौटती भी नजर आई। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि चोरी इसी कार में सवार लोगों ने की है।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) (पूर्व में 379 आईपीसी) और प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बता दें कि बीते एक माह में ठियोग इलाके में ट्रांसफार्मर चोरी की लगभग छह घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ठियोग से लगते कोटखाई व जुब्बल में भी ट्रांसफार्मर चोरी के केस हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



