शिमला में बिजली ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह सक्रिय, अब कोटखाई में हुआ चोरी
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिले के अप्पर क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरी की एक और वारदात सामने आई है। कोटखाई इलाके में महासू उठाऊ पेयजल योजना बगड़ा में लगाया गया 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। यह चोरी बीते 30 नवंबर की रात को हुई और विभाग को इसकी जानकारी मौके पर निरीक्षण के दौरान मिली।
घटना के बाद बिजली बोर्ड में तैनात सहायक अभियंता वरुण धीमान ने कोटखाई थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 और पीडीपीपी एक्ट की धारा 3 के अंतर्गत दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार ट्रांसफॉर्मर को योजनागत ढांचे से उखाड़कर चोरी किया गया है, जो साफ तौर पर एक सुनियोजित वारदात को दर्शाता है।
अप्पर शिमला में बीते कुछ महीनों से ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस का मानना है कि चोर तांबा निकालकर बेचने के लिए ऐसे ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाते हैं। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में ही पिछले एक महीने के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर चोरी होने के मामले दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस को शक है कि इन वारदातों के पीछे कोई पेशेवर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह पहले ट्रांसफॉर्मरों की जानकारी जुटाता है, फिर दिन में इलाके की रेकी करता है और रात के समय चोरी की घटना को अंजाम देता है। इस तरह की चोरी में भारी उपकरणों का इस्तेमाल और ट्रांसफॉर्मर को तकनीकी तरीके से हटाया जाना पेशेवर अपराधियों की ओर इशारा करता है।
कोटखाई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखें तो तुरंत सूचना दें, ताकि इन बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



