हेमंत सरकार के कार्यकाल के एक साल के बाद भी झारखंडियों के सपने अधूरे : नायक
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
रांची, 28 नवंबर (हि.स.)। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल के बावजूद आज भी झारखंडवासियों के सपने अधूरे हैं।
उन्होंने कहा कि जिन पूंजिपतियाें काे सरकार से लाभ हाे रहा है। ऐसे पूंंजीपतियाें के पास स्थानीयाें काे मजदूरी करने के अवाले दूसरा काेई विकल्प नहीं है। नायक ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आदिवासी-मूलवासियों की बहुचर्चित मांग 1932 खतियान को लागू करने के वादे के साथ सत्ता में आये हेमंत सोरेन ने कई कारण गिनाकर इसे लागू नहीं किया। इसका सीधा असर झारखंड के स्थानीय युवाओं के रोजगार पड रहा है।
वहीं राज्य में खनन नीति का सही ढंग से अनुपालन नहीं होने से आज भी लोगों को विस्थापन को दंश झेलना पड रहा है।
नायक ने कहा कि झारखंड की आत्मा जल, जंगल, ज़मीन सहित राज्यवासियों को सुरक्षिात करनेवाला पेसा कानून को भी सरकार अमलीजामा पहनाने में विफल साबित हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



