हिसार : महाराणा प्रताप का जीवन शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक : राजेन्द्र ढाका
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर भारत रक्षा मंच ने दी श्रद्धांजलि
हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। भारत रक्षा मंच हरियाणा ने महान वीर योद्धा महाराणा
प्रताप की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान मंच के प्रांत अध्यक्ष
राजेन्द्र ढाका ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारतीय शौर्य,
स्वाभिमान और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक बताया।
राजेन्द्र ढाका ने साेमवार काे कहा कि महाराणा प्रताप ने भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता
की रक्षा के लिए कभी भी मुगल शासक अकबर के समक्ष सिर नहीं झुकाया और किसी भी परिस्थिति
में अधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जहाँ उस समय अनेक
भारतीय राजाओं ने अधीनता स्वीकार कर ली थी, वहीं महाराणा प्रताप ने घोर कष्ट सहते हुए
भी स्वतंत्रता का मार्ग नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप वर्षों तक जंगलों
में रहे, कंद-मूल और फल खाकर जीवन यापन किया तथा अनेक त्रासदियाँ झेलीं, लेकिन कभी
भी शत्रुओं के आगे आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जब वियतनाम
के प्रधानमंत्री भारत यात्रा पर आए, तो उन्होंने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के स्मारक
पर जाकर उन्हें नमन किया। इस दौरान मंच के अनेक पदाधिकारी मौजूद
रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



