ठाणे के शहीद उद्यान में 26/11के शहीद सैनिकों को यूबीटी गुट की श्रंद्धाजलि

मुंबई ,27 नवंबर ( हि.स.) । देश के लिए शहीद हुए बहादुर सैनिकों को हमेशा याद रखने के लिए, ठाणे नगर निगम वार्ड नंबर 12 में ठाणे के सांसद राजन विचारे की पहल पर 2010 में सिद्धेश्वर झील इलाके में शहीद उद्यान बनाया था। पिछले 14 सालों से इस पार्क में देश के लिए शहीद हुए बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ठाणे इस कार्यक्रम के आखिर में नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस फोर्स और इंडियन एयर फोर्स ने श्रद्धांजलि दी और मौजूद गणमान्य लोगों के साथ बच्चों और युवाओं ने एक सुंदर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर, रिटायर्ड इंडियन आर्मी कैप्टन जयसिंहराव निकम, साथ ही ऑर्गनाइज़र शिवसेना नेता राजन विचारे, ज़िला प्रमुख केदार दिघे, शहर प्रमुख प्रदीप शिंदे, उप शहर प्रमुख वसंत गवले, सचिन चव्हाण, ठाणे शहर कोऑर्डिनेटर राम काले, महिला उप शहर ऑर्गनाइज़र मंजरी धामले, युवा अधिकारी सौरभ निकम, राजेश वायल, पूर्व स्थानीय नगरसेविका नंदिनी राजन विचारे, पूर्व नगरसेवक मंदार विचारे, ट्रांसपोर्ट सदस्य राजेंद्र महाडिक, डिपार्टमेंट प्रमुख जीवाजी कदम, राजू मोरे, ब्रांच प्रमुख धोंडू मोरे, तानाजी कदम के साथ ही सभी डिपार्टमेंट प्रमुख, ब्रांच प्रमुख, महिला आघाड़ी, शिवसेना, युव सेना के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा