परगवाल में पूर्व विधायक राम नाथ की 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

जम्मू,, 31 दिसंबर (हि.स.)। सीमावर्ती क्षेत्र परगवाल में स्व. पूर्व विधायक राम नाथ की 22वीं पुण्यतिथि पर यादगार समिति छंब की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समर्थकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, अखनूर के विधायक मोहन लाल सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि राम नाथ जी का जीवन जनसेवा, ईमानदारी और सामाजिक न्याय को समर्पित रहा। उन्होंने सदैव आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता दी और समाज के हर वर्ग के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता