सिरसा: अटल बिहारी वाजपेयी का भारतीय लोकतंत्र में योगदान अमिट एवं अविस्मरणीय: यतींद्र सिंह

सिरसा, 25 दिसंबर (हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार को सिरसा में भजापा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतीद्र सिंह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का भारतीय लोकतंत्र में योगदान अमिट एवं अविस्मरणीय है। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों, सहमति की राजनीति और सुशासन का प्रेरणादायी उदाहरण रहा है। यतीद्र सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने, लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने तथा जनसेवा के संकल्प को पुन: दोहराने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भरे सदन में जो सपना देखा था कि एक दिन पूरे भारत में कमल ही कमल खिलेगा, वह सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है।

भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। वहीं डबवाली जिले की जिला अध्यक्षा बहन रेणु शर्मा ने अटल द्वारा स्थापित जीवंत लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन की अवधारणा पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर रोहताश जांगड़ा, रतनलाल बामनिया, मनीष सिंगला, बलदेव सिंह मांगेआना, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, देवराज मोयल, एडवोकेट कपिल सोनी, जसविंदर पाल पिंकी, सुमन सैनी, गणेश चांवरिया, सुनील बामनिया, जनक राज शेरपुरा आदि ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma