झाड़ग्राम : तृणमूल में शामिल हुए 100 नए परिवार

झाड़ग्राम, 02 जनवरी (हि.स.)। दुधकुंडी क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत में इजाफा हुआ। झाड़ग्राम ब्लॉक के कूर्मी समाज के युवा नेता लक्ष्मीकांत महतो के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह लगभग 100 परिवारों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि नए शामिल हुए परिवारों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनोन्मुखी नीतियों और राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं में विश्वास जताते हुए तृणमूल कांग्रेस से जुड़ने का निर्णय लिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस सामूहिक शामिल होने से दुधकुंडी क्षेत्र में पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा।

कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्टी नेतृत्व ने नवप्रवेशी परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस और अधिक सशक्त होकर लोगों के हित में काम करेगी और क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करेगी।

पार्टी सूत्रों ने यह भी कहा कि संगठनात्मक विस्तार से आगामी चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी और स्थानीय जनता के साथ संपर्क और गहरा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता