त्रिपुरा के चुराइबाड़ी में 1.26 करोड़ की कोडीन जब्त, दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
अगरतला, 08 जनवरी (हि.स.)। नॉर्थ त्रिपुरा पुलिस और जीएसटी एनफोर्समेंट विंग, नॉर्थ त्रिपुरा के एक जॉइंट ऑपरेशन में बुधवार की देर शाम को चुराइबाड़ी सेल्स टैक्स गेट पर कोडीन-बेस्ड कफ सिरप की एक बड़ी खेप ज़ब्त की गई।
त्रिपुरा पुलिस ने गुरुवार काे बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर, टीम ने देर शाम को एक ट्रक (डब्ल्यूबी-53एम- 8596) को गैर-कानूनी सामान ले जाने के शक में रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें कोडीन-बेस्ड कफ सिरप एस्कफ की 12,600 बोतलें बरामद हुईं। जब्त किए गए सामान की कीमत काले बाजार में 1.26 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इसके बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी ट्रक ड्राइवर पंजाब शेख और हेल्पर बासेद शेख को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। ड्राइवर के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि खेप को ओआरएसएल पैकेट का इस्तेमाल करके छिपाया गया था ताकि पता न चले, जिससे पता चलता है कि प्रतिबंधित पदार्थ को बॉर्डर चेक पोस्ट के पार तस्करी करने की जानबूझकर कोशिश की गई थी।
आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही खेप काे भेजने वाले और कहां पहुंचाना था, पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। --------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



