त्रिपुरा के जनजातीय क्षेत्रों में भाजपा पर बढ़ रहा भरोसा : मुख्यमंत्री

अगरतला (त्रिपुर), 10 जनवरी (हि.स.)। आगामी त्रिपुरा ट्राइबल एरियाज ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (टीटीएएडीसी) चुनावों की तैयारियां तेज होने के साथ ही, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा ने शनिवार काे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भरपूर समर्थन मिल रहा है।

कंचनपुर इलाके के दौरे के दौरान बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेतृत्व चुनावों से पहले सभी एडीसी क्षेत्रों में सक्रिय रूप से लोगों से संपर्क कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आदिवासी समुदाय भाजपा पर, खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, ज़्यादा भरोसा कर रहे हैं।

माणिक साहा ने बताया कि उनके दौरे के दौरान बड़ी संख्या में परिवार औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए, जो उनके अनुसार आदिवासी मतदाताओं के बीच राजनीतिक भरोसे में एक स्पष्ट बदलाव को दिखाता है। उनके मुताबिक, अकेले कंचनपुर में 759 मतदाताओं वाले 200 से ज़्यादा परिवार पार्टी में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदायों में यह पक्का विश्वास बन गया है कि स्थायी विकास और उत्थान केवल भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने कहा कि पार्टी के शासन मॉडल और समावेशी विकास पर ध्यान ने पूरे त्रिपुरा में स्वदेशी आबादी के बीच गहरी छाप छोड़ी है।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय