15 फीट नीचे खाई में गिरी बांस लदी ट्रक,चालक और खलासी बाल-बाल बचे
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
अररिया 10 दिसम्बर(हि.स.)। नरपतगंज-फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग एनएच 27 पर बुधवार को एक बांस लदा ट्रक 15 फीट नीचे खाई में गिर गया।ट्रक के स्टीयरिंग पर अचानक सांप के आ जाने के कारण बदहवास चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया। यह घटना नरपतगंज थाना से पूरब की ओर हुई।
ट्रक में सवार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के चालक बाबू अली और सह-चालक अनस ने बताया कि वे गुवाहाटी से रुद्रपुर, उत्तराखंड बांस लेकर जा रहे थे। नरपतगंज के पास अचानक स्टीयरिंग पर एक सांप चढ़ गया, जिससे ट्रक पलट गया।
इस दुर्घटना में चालक को चोटें आईं। उन्हें तत्काल नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



