पूर्व मेदिनीपुर, 30 दिसंबर (हि. स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक के पांशकुड़ा स्टेशन से सटे बस स्टैंड में खड़ी एक बस के अंदर से बस कर्मचारी का लटकता हुआ शव बरामद किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शेख मिराज (42) के रूप में हुई है। वह हुगली जिले के गोघाट थाना अंतर्गत उल्लामपुर इलाके का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, पांशकुड़ा–बर्दवान रूट की उक्त बस रात में वहीं खड़ी रहती है और रोज़ाना सुबह 4:15 बजे बर्दवान के लिए रवाना होती है। मंगलवार तड़के, बस के निर्धारित समय पर निकलने से पहले ही बस के भीतर हेल्पर का शव लटका हुआ देखा गया।
मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पांशकुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



