पुलवामा में दो सीआरपीएफ जवानों को आग से चोटें आईं

जम्मू,, 30 नवंबर (हि.स.)।

पुलवामा के मुर्रान में तैनात दो सीआरपीएफ जवानों को आग से चोटें आईं और उन्हें विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दोनों जवानों को पहले जिला अस्पताल पुलवामा में लाया गया था, और फिर उन्हें बेहतर प्रबंधन के लिए एसएमएचएस अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा कैंप में हीटर/हीटिंग एप्लायंस के कारण हुआ। इसमें एक जवान को गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरे को मामूली जलन हुई। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता