ग्वालपाड़ा (असम), 16 जनवरी (हि.स.)। असम के ग्वालपाड़ा जिले के भालुकडूबी पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा उस समय हुआ जब एक ई-रिक्शा और बोलेरो वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में भालुकडूबी निवासी रफिला मराक और धनमणि नाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



