इंफाल, 07 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेइपाक (प्रीपाक) से जुड़ी दो महिला कैडरों को तीन नाबालिगों के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि नाबालिगों को संगठन में भर्ती करने के इरादे से उनका अपहरण किया गया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपितों को थौबल जिले के खंगाबोक इलाके से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई काकचिंग जिले के काकचिंग खुनौ न्गाइखोंग लेइकाई से रविवार को तीन बच्चों के लापता होने की जांच के बाद की गई।
पुलिस ने बताया कि नाबालिगों को इंफाल पश्चिम जिले के उचिवा अवांग लेइकाई से सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। अपहरण में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



