आवास से दो सगी बहनों के शव बरामद, मौत के कारणों पर रहस्य

उत्तर 24 परगना, 23 दिसंबर (हि. स.)। जिले के सोदपुर इलाके के एक आवासीय फ्लैट से दो सगी बहनों के शव बरामद होने से मंगलवार को इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बहनें पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 3, हरिश्चंद्र दत्त रोड की निवासी थीं। पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या है या हत्या—इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतकों की पहचान सबिता दत्त चटर्जी (61) और कनिका दत्त (57) के रूप में हुई है।

दोनों बहनें लंबे समय से सोदपुर के उक्त आवास की पहली मंजिल पर रह रही थीं। सूचना मिलने के बाद खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग एक साल पहले बड़ी बहन के पति का निधन हो गया था, जिसके बाद दोनों बहनें आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं। हालांकि, दोनों की एक साथ मौत कैसे हुई, इसे लेकर इलाके में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि भोजन के अभाव में उनकी मौत हुई हो सकती है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मृतक बहनों की भतीजी पायल दत्त ने बताया कि बड़े फूफा के निधन के बाद से दोनों बुआ मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान थीं। वे किसी से ज्यादा संपर्क में नहीं रहती थीं और परिवार की ओर से मदद की पेशकश किए जाने पर भी उसे स्वीकार नहीं करती थीं। मानसिक रूप से वे काफी टूट चुकी थीं।

पायल दत्त के अनुसार, जब दो दिनों तक बहनों का कोई पता नहीं चला, तो एक भाभी उनसे मिलने फ्लैट पर पहुंचीं। बार-बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया, जिससे दरवाजा खुल गया। अंदर दोनों बहनें अलग-अलग कमरों के फर्श पर पड़ी हुई मिलीं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है कि एक बहन की मौत के बाद दूसरी को दिल का दौरा पड़ा हो। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय