गुवाहाटी में हेरोइन के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। असम पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी के पानबाजार और फैंसी बाजार थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग अभियानों में दो महिलाओं को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, फैंसी बाजार थाना की टीम ने 4 नंबर रेलवे गेट के पास अभियान चलाकर मरजिना बेगम (19) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 6 शीशियों में संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई, जिसका वजन 8.2 ग्राम बताया गया है।

इसी तरह, पानबाजार थाना पुलिस ने 2 नंबर रेलवे गेट इलाके में कार्रवाई कर सकीना बीबी (25) को पकड़ा। उसके पास से 5 प्लास्टिक शीशियों में 8.5 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। पुलिस दोनों मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश