सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (हि. स.)। जूट के खाली बोरों की आड़ में सागौन (साल) की लकड़ी तस्करी की कोशिश को बागडोगरा वन विभाग ने नाकाम कर दिया है। घटना शनिवार की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अस्तर अली और तफिजुल मोहम्मद के रूप में हुई है।
मिली सूचना के आधार पर शनिवार को बागडोगरा के गोसाईपुर फॉरेस्ट चेकपोस्ट पर अभियान चलाकर एक पिकअप वैन से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बागडोगरा वन विभाग के अधिकारी रतन तरफदार ने बताया, सूचना मिली थी कि अवैध रूप से काटी गई लकड़ी की तस्करी की तैयारी चल रही है। उसी अनुसार टीम ने कार्रवाई की और लकड़ी व वाहन दोनों को जब्त किया गया। जब्त सागौन की लकड़ी की बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है। वन विभाग ने इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



