202 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

अररिया 07 जनवरी(हि.स.)।

अररिया आरएस थाना पुलिस ने गिदरिया रेलवे ओवरब्रिज के पास गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के क्रम में लाल रंग अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को 202 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

आरएएस थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक से दो युवक अररिया बस स्टैंड से रजोखर की ओर स्मैक लेकर जाने वाला है।सूचना पर दंडाधिकारी के रूप में मौजूद राजस्व अधिकारी शंभू कुमार के साथ आरएएस थाना पुलिस के साथ गिदरिया रेलवे ओवरब्रिज के पास गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग करनी शुरू की। इसी क्रम में लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 बीपी 6107 पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे।पुलिस चेकिंग को देखकर दोनों युवकों ने बाइक से भागने का असफल प्रयास किया।चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों के साथ बाइक को पकड़कर तलाशी ली तो दोनों युवक के जेब से करीबन 202 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।

मामले में पुलिस ने बाइक सवार रजोखर वार्ड संख्या 5 निवासी 26 वर्षीय सोहराब उर्फ छोटू पिता रुस्तम अंसारी और चक्रदह वार्ड संख्या 8 निवासी 28 वर्षीय मो. मकतूर पिता उमर फारुक को गिरफ्तार किया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सोहराब उर्फ छोटू के जेब से काले रंग के पॉलीथिन से एक जीपर स्मैक और मकतूर के जेब से एक जीपर स्मैक बरामद किया गया।बरामद स्मैक का वजन कुल 202 ग्राम हुआ।पुलिस ने अपाची बाइक को भी जब्त कर लिया और मामले में आरएस थाना में कांड संख्या 05/26 धारा 8(सी),21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।एसआई मन्नान अंसारी को केस के अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।

जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि आरएस थानाध्यक्ष अंकुर के नेतृत्व में छापामारी दल में एसआई अखिलेश कुमार,आरती कुमारी,सिपाही प्रीतम कुमार,लव कुमार,चौकीदार अशरफ और तनवीर आलम थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर