कोलकाता, 10 जनवरी (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग (डीडी) और न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने सोदपुर–माध्यमग्राम रोड के किनारे साजिरहाट इलाके में छापेमारी कर 37 किलो 12 ग्राम गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
शनिवार को पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से कुल 37 किलो 12 ग्राम गांजा जैसा प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद हुआ। मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रसेनजीत बर्मन (28), अयूब अली (22) के रूप में हुई है। दोनों कूचबिहार जिले के निवासी हैं।
एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए पुलिस ने बरामद गांजा और वाहन को जब्त कर लिया है। इस संबंध में न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



