ट्रेन के दो डिब्बे हुए बेपटरी, रेल सेवा बाधित

दुमका, 27 नवंबर (हि.स.)। रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (63081) दुमका रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार को ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गई। इस घटना में ट्रेन के 10 पहिया पटरी से उतर गये। इस घटना में पैसेंजर ट्रेन की दो बोगी क्षतिग्रस्त हो गई । हादसे के बाद कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया और कुछ ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है।

राहत की बात यह है कि कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है। हादसे में तीन यात्री जख्मी हुए है। तीनों यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दुमका के पीजेएमसीएच में प्राथमिक उपचार कराकर छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन रामपुरहाट स्टेशन से जसीडीह स्टेशन के लिए 12.25 बजे खुली थी। दुमका रेलवे स्टेशन में दोपहर के करीब 2.16 बजे रुकती।

रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर ट्रेन की दो बोगी के पहिया पटरी से उतर गई और दो इलेक्ट्रिक पोल में धक्का मार दिया। हादसे में दोनों इलेक्ट्रिक पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो गए है। पैसेंजर ट्रेन में सवार कई यात्रियों को हल्की चोटे भी लगी है, जबकि तीन यात्री जख्मी हुए थे। स्टेशन के नजदीक आ जाने के वजह से ट्रेन धीमी चल रही थी। इस वजह से बड़ी घटना होने से टल गई। ट्रेन में करीब 200 से अधिक यात्री सवार थे। घटना के बाद यात्री चीखने चिल्लाने लगे थे।

लोको पालयट किसी तरह से ट्रेन को रोकने में सफल हो पाए। ट्रेन के रुकने के साथ ही सभी यात्री अपनी-अपनी जान बचाकर उतर गए। कई यात्रियों को जसीडीह जाना था तो वे लोग बस पड़ाव से बस पकड़कर जसडीह के लिए रवाना हुए। घटना की जानकारी दुमका रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने वरीय अधिकारियों को दिया। इधर कई ट्रेने रद्द कर दी गई है, जबकि कई ट्रेनों दुमका पहुंचने के पहले के स्टेशन से ही वापस कर दिया गया है। अभी भी दुमका-रामपुरहाट व दुमका-हंसडीहा रेललाइन पर रूट बाधित है। रेल प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर बाधित रेल लाइन को चालू कराने के दिशा में पहल की जा रही है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक अभी रेल लाइन को चालू कराए जाने के दिशा में वक्त लगेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार