हमीरपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव निवासी महिला के जेवरात व नकदी छीनकर बाइक सवार भाग गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया है।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के डामर गांव निवासी महिला शकुंतला 31 अक्टूबर को गांव से ई रिक्शा में सवार होकर कस्बा कुरारा जा रही थी। तभी कुरारा जाते समय भारत पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवक महिला का बैग छीनकर भाग गए थे। बैग में जेवरात व नकदी थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने थाना सुमेरपुर के इंगोहटा गांव निवासी वांछित आरोपित दीपांशु कंजड़ पुत्र मिथुन व जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के बागी गांव निवासी कल्लू उर्फ ऋतिक कंजड़ पुत्र बाबू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। दोनो आरोपितों के पास से चांदी की पुरानी तोड़िया दो जोड़ी, दो जोड़ी बिछिया, बारह हजार रुपये नकद, एक आधार कार्ड की छाया प्रति तथा वारदात में प्रयुक्त की गई एक बाइक होंडा साइन बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय वर्मा, कांस्टेबल कौशल झा, कांस्टेबल शिशुपाल सिंह रहे। दोनो आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



