पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद जनपद के टीला मोड़ थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार काे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि थाना टीला मोड़ पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अभिषेक उर्फ गोली तथा मनोज के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश राह चलते महिलाओं से कुंडल, मोबाइल फोन और अन्य सामान छीन लेते हैं। उन्होने बताया कि इनके खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी