विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान का दो दिवसीय ’रंग आगाज नाट्योत्सव’ 27 से
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
--’पार्क’ और ’उम्मीद’ नाटकों का होगा मंचन
प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान एवं वीआरएसएस बॉक्स थिएटर के संयुक्त तत्वावधान में अलोपीबाग स्थित महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल में दो दिवसीय ’रंग आगाज नाट्योत्सव’ का भव्य आयोजन 27 व 28 दिसम्बर को किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष अभिलाष नारायण ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 दिसम्बर को विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान ने अपनी स्थापना के 22 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस विशेष अवसर पर संस्था ने एक ’नई पहल और नई शुरुआत’ करते हुए इस नाट्योत्सव की रूपरेखा तैयार की है, जिसका उद्देश्य रंगमंच को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि नाट्योत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन (27 दिसम्बर) को उत्सव की शुरुआत सुप्रसिद्ध लेखक मानव कौल द्वारा लिखित नाटक “पार्क“ के मंचन से होगी। दूसरे दिन (28 दिसम्बर) को नाटक “उम्मीद“ का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों नाटकों का कुशल निर्देशन अजय मुखर्जी ने किया है। वहीं, नाटक ’उम्मीद’ में संगीत संचालन और सह-निर्देशन की जिम्मेदारी शुभम वर्मा ने निभाई है। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6 बजे से महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल, अलोपीबाग में होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



