दो दिवसीय किसान पाठशाला : आधुनिक खेती और योजनाओं की मिली जानकारी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
मीरजापुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जमालपुर विकास खंड के सात ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार से दो दिवसीय किसान पाठशाला की शुरुआत की गई। जिसमें कृषि विशेषज्ञों और विभागीय कर्मियों ने किसानों को आधुनिक खेती, फसल सुरक्षा और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।
कार्यक्रम में कुसुम योजना विशेष चर्चा का विषय रही। किसानों को बताया गया कि अनुदान पर मिलने वाले सोलर पैनल के लिए 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि निवेश योजनाएँ, फार्मर रजिस्ट्री, उन्नतिशील बीज और फसल सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
विभिन्न ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के अधिकारी हसौली में बीटीएम ज्ञानेंद्र मिश्र व शिवेंद्र पांडेय, धारा में प्राविधिक सहायक दीपक कुमार, बहुआर में एडीओ कृषि शनि सिंह व अजय कुमार, चौकियां में एटीएम सतीश शर्मा, तेतरिया में बीज गोदाम प्रभारी उमेश चौहान, हिनौती में प्राविधिक सहायक रोशन कुमार और अहरौरा में एटीएम रोशन कुमार ने किसानों को योजनाओं की बारीकियों और लाभों से अवगत कराया। किसान पाठशाला में मंगल दुबे, किशन दुबे, सत्यम दुबे, रामाश्रय मिश्र सहित कई किसान उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



