सोनीपत में तस्करी के दो आरोपित हेरोइन सहित गिरफ्तार

सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में दो

आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में रविवार को आरोपितों को

न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पहली

घटना में अपराध इकाई कुंडली की पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर सेक्टर-23 स्थित

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क के पास छापा मारकर एक युवक को काबू किया। तलाशी के दौरान

उसकी पजामी से प्लास्टिक पन्नी में गांठनुमा पदार्थ बरामद हुआ। जांच करने पर वह हेरोइन

पाई गई। इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तौल करने पर प्लास्टिक पन्नी सहित कुल वजन 18.76 ग्राम

निकला। इस संबंध में मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना शहर सोनीपत में

अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल

भेज दिया गया।

दूसरी

घटना में अपराध इकाई कुंडली की पुलिस टीम ने ककरोई रोड स्थित आउटर मोड़, सेक्टर-23

के पास छापा मारकर एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी के दौरान पजामी से प्लास्टिक

पन्नी में रखा गांठनुमा पदार्थ बरामद हुआ, जो जांच में हेरोइन पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक

तराजू पर वजन करने पर प्लास्टिक पन्नी सहित कुल वजन 20.02 ग्राम आया।

इस मामले में

भी मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया

गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत

में जेल भेज दिया गया। सोनीपत पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध

अभियान लगातार जारी रहेगा और इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ

कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना