सिरसा: दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

सिरसा, 11 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों की पहचान निर्मल सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी दादू व राजेश कुमार पुत्र नवल सिंह निवासी गांव भावदीन, जिला सिरसा के रूप हुई है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने रविवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव भावदीन क्षेत्र के में मौजूद थी। इस दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया, जो कि पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक कोकाबू तलाशी ली तो उसके कब्जे से नौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

डबवाली पुलिस ने गांव दादू क्षेत्र से निर्मल सिंह को 11 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। सिंहपुरा चौकी प्रभारी सुखचैन ने बताया कि पुलिस टीम गांव दादू से कमाल की ओ जा रही थी। गांव के वाटर वक्र्स के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मामला दर्ज कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर आरोपी महिला मूलबदन कौर पत्नी राजकुमार निवासी सिरसा को गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma