श्रीनगर के नौहट्टा में लगी आग से दो मकान क्षतिग्रस्त

श्रीनगर, 08 जनवरी (हि.स.)।

श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में लगी आग में कम से कम दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दमकल अभियान जारी है। आग एक मकान से शुरू हुई और तेजी से पास के दूसरे मकान में फैल गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की जबकि दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच रही थीं। उन्होंने कहा अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है जबकि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA