हमीरपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। मौदहा पुलिस टीम ने शनिवार को कम्हरिया दरगाह के पास कम्हरियादृसायर रोड पर से अंतरजनपदीय तस्कर गिराेह के दाे सदस्याें को गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से 4 किलो अवैध सूखा गांजा और सोने का हार बरामद हुआ है।
कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि पकड़े गए आराेपिताें में हरियाणा के ग्राम देवली निवासी बदना पुत्र नीतू और फतेहपुर बिलाेच निवासी सीमा हैं। दोनों लंबे समय से अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। पूछताछ में सीमा ने स्वीकारा कि पुलिस काे बरामद हार उसने करीब चार दिन पहले बांदा बस स्टैंड के पास एक महिला के गले से चोरी किया था।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित नीतू के खिलाफ दिल्ली में वर्ष 2021 का एक आपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज हैं। वहीं, आरोपित सीमा के खिलाफ बलरामपुर और गोंडा जिलों में चोरी व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इससे स्पष्ट है कि दोनों एक अंतरजनपदीय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



