सुशीला कार्की सरकार के दो मंत्री देंगे इस्तीफा, चुनाव लड़ने की तैयारी

काठमांडू, 19 जनवरी (हि.स.)। सुशीला कार्की सरकार के दो मंत्री आज इस्तीफा देने जा रहे हैं। पांच मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे इन मंत्रियों ने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है।

इस्तीफा देने वालों में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल और युवा तथा खेलकूद मंत्री बब्बू गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को भी दे दी है।

बबलू गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के लिए वो आज ही प्रधानमंत्री सुशीला कार्की समक्ष अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं।

इसके अलावा सूचना मंत्री जगदीश खरेल ने भी अपने इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए आज वो मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। मंत्रालय में कुछ आवश्यक कार्य निबटा कर वो अपने पद से इस्तीफा देने प्रधानमंत्री निवास जाने वाले हैं।

बताया गया है कि इन दोनों के अलावा एक और मंत्री के भी चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए इस्तीफा देने की संभावना है। चूंकि ये दोनों राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) से उम्मीदवार बनने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

इससे पहले उज्यालो नेपाल पार्टी के अध्यक्ष तथा ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक अवसंरचना मंत्री कुलमान घिसिंग ने भी इस्तीफा दिया था। घिसिंग ने भी चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए ही इस्तीफा दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास