कुपवाड़ा जिले से दो और लोगों को किया गिरफ्तार

कुपवाड़ा, 23 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के साथ मिलकर संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और साझा करने का आरोप है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नवीनतम गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऐजाज़ अहमद भट और बशीर अहमद गनई के रूप में हुई है। इन गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या पांच हो गई है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस चुखू आपा ने पत्रकारों को बताया कि निरंतर इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन के बाद 18 दिसंबर को ये गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कुपवाड़ा से अरुणाचल प्रदेश लाया गया है और फिलहाल वे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में हैं।

आईजीपी के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से संवेदनशील और रणनीतिक जानकारी जुटा रहे थे और उसे सीमा पार से संचालित अपने हैंडलर्स को भेज रहे थे। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं और जांच जारी है।

अपा ने कहा कि हम फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। शुरुआती नतीजों से संकेत मिलता है कि हैंडलर्स के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की जा रही थी। जांच आगे बढ़ने पर और विवरण सामने आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA