शोपियां के हीरपोरा से दो लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक पोस्टर बरामद

शोपियां, 20 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हीरपोरा इलाके में शुक्रवार देर रात के अभियान के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आपत्तिजनक पोस्टर मिले हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हीरपोरा पुलिस स्टेशन की एक पुलिस पार्टी ने रात के समय हीरपोरा गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया। बाद में तलाशी के दौरान पोस्टर बरामद हुए जिसके बाद केस दर्ज किया गया। इसके बाद हीरपोरा पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 के तहत एफआईआर नंबर 73/2025 दर्ज की गई है और आगे की जांच चल रही है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुलगाम जिले के यारिखा निवासी मोहम्मद शफी वागे के बेटे अहसान अहमद वागे और कुलगाम जिले के लासियो बोनपोरा निवासी मोहम्मद अमीन भट के बेटे राहिल अहमद भट के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता