धमतरी, 20 दिसंबर (हि.स.)। नगरी विकासखंड के ग्राम दुगली के पास शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही माेटरसाइकिल चालक ने दम तोड़ दिया, वहीं घायलों को तत्काल अस्पताल रेफर करना पड़ा। इसी तरह एक अन्य घटना में केरेगांव के पास माेटरसाइकिल चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। दुर्घटना में माेटरसाइकिल चालक 30 वर्षीय भुनेश्वर साहू, निवासी टेमरी, जिला दुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। माेटरसाइकिल में पीछे बैठी 15 वर्षीय सीमा और उसकी 40 वर्षीय मां गीता, दोनों निवासी जिला धमतरी, गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दुगली शासकीय स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों नगरी में नहावन कार्यक्रम में शामिल होकर धमतरी की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार कार ने माेटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
दुगली पुलिस के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। एक अन्य घटना में सिहावा रोड में ही केरेगांव के पास माेटरसाइकिल चालक की और मौत हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अरमोड़ा थाना दुगली निवासी उधो राम अपने भांजा किशन मरकाम 21 वर्ष ग्राम भुरसी डोंगरी के साथ भिलाई रेलवे की परीक्षा देने 19 दिसंबर को गया हुआ था। रात को वापस लौट रहे थे। तभी केरेगांव जंक्शन के पास माेटरसाइकिल गढ्ढे में चली गई, दोनों गिर गए, किशन के सिर में चोट आई थी। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये जहां से शिवनंदा अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान आज सुबह किशन की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



