घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
अलीपुरद्वार, 21 दिसंबर (हि. स.)। जिले के फालाकाटा में घने कोहरे की वजह से दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात फालाकाटा–मादारीहाट राज्य सड़क पर हालोंग इलाके के पास एक चार पहिया वाहन चालक का नियंत्रण खो बैठा। वाहन पहले सड़क किनारे निर्माणाधीन गार्डवाल से टकराया और फिर पलटकर पास की नीची जगह में जा गिरा। कार में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में मौके पर ही कौशिक दास (30) नामक युवक की मौत हो गई, जबकि बाकी चार लोग मामूली रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही फालाकाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। मृतक फालाकाटा ब्लॉक के छह माइल इलाके का निवासी है।
दूसरी तरफ रविवार सुबह फालाकाटा के कुंजनगर इलाके में एक और सड़क हादसा हुआ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिवनाथपुर निवासी अधीर बर्मन अपनी पत्नी रत्ना बर्मन के साथ स्कूटी से फालाकाटा की ओर आ रहे थे। उनकी पत्नी कोलकाता पुलिस की परीक्षा देने जा रही थीं। इसी दौरान कुंजनगर इलाके में पीछे से अचानक एक मालवाहक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सड़क पर गिरने से पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पहले फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया और बाद में कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन कूचबिहार ले जाते समय रास्ते में ही अधीर बर्मन की मौत हो गई। उनकी पत्नी का पैर टूट गया है। पुलिस का कहना है कि घने
कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस फरार वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



