जम्मू में रहस्यमय परिस्थितियों में दो लोगों मृत पाए गए

जम्मू, 18 जनवरी(हि.स.)। रविवार को जम्मू क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों में से एक बुजुर्ग महिला रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 46 वर्षीय महिला, जिसकी पहचान यशपाल की पत्नी अंजू देवी के रूप में हुई है, अखनूर इलाके में अपने घर पर बेहोश पाई गई थी। उसे तुरंत जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अलग घटना में, लगभग 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति बेलिचराना इलाके की लेन 4 में बेहोश पाया गया। उन्हें जीएमसी जम्मू भी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि मौत का सही कारण जानने के लिए दोनों व्यक्तियों के शवों को पोस्टमार्टम केn लिए भेज दिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जांच कार्यवाही शुरू कर दी है और दोनों मौतों के संबंध में प्रासंगिक कानूनी धाराओं के तहत औपचारिक मामले दर्ज किए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं से जुड़ी परिस्थितियों की गहन जांच अब चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता